Article 48 of Indian Constitution in Hindi

Article 48 of Indian Constitution:  कृषि और पशुपालन का संगठन

Article 48 of Indian Constitution: Organisation of agriculture and animal husbandry.

Article 48 कृषि और पशुपालन का संगठन – Constitution Of India.

राज्य, कृषि और पशुपालन को आधुनिक और वैज्ञानिक प्रणालियों से संगठित करने का प्रयास करेगा और विशिष्टतया गायों और बछड़ों तथा अन्य दुधारू और वाहक पशुओं की नस्लों के परिरक्षण और सुधार के लिए और उनके वध का प्रतिषेध करने के लिए कदम उठाएगा।

48क. पर्यावरण का संरक्षण तथा संवर्धन और वन तथा वन्य जीवों की रक्षा–राज्य, देश के पर्यावरण के संरक्षण तथा संवर्धन का और वन तथा वन्य जीवों की रक्षा करने का प्रयास करेगा।]

Scroll to Top