Section 40 of BNS in Hindi

Section 40 of BNS in Hindi

शरीर की निजी सुरक्षा का अधिकार तब शुरू होता है जब अपराध करने के प्रयास या धमकी से शरीर को खतरे की उचित आशंका उत्पन्न होती है, भले ही अपराध न किया गया हो; और यह तब तक जारी रहता है जब तक शरीर को खतरे की ऐसी आशंका बनी रहती है।