Article 37 of Indian Constitution: इस भाग में अंतर्विष्ट तत्त्वों का लागू होना
Article 37 इस भाग में अंतर्विष्ट तत्त्वों का लागू होना- Constitution Of India
इस भाग में अंतर्विष्ट उपबंध किसी न्यायालय द्वारा प्रवर्तनीय नहीं होंगे किंतु फिर भी इनमें अधिकथित तत्त्व देश के शासन में मूलभूत हैं और विधि बनाने में इन तत्त्वों को लागू करना राज्य का कर्तव्य होगा।