Article 90 of Indian Constitution in Hindi

Article 90 of Indian Constitution: उपसभापति का पद रिक्त होना, पद त्याग और पद से हटाया जाना

Article 90 of The Indian Constitution
Article 90 of The Indian Constitution

Article 90 उपसभापति का पद रिक्त होना, पद त्याग और पद से हटाया जाना – Constitution Of India.

राज्य सभा के उपसभापति के रूप में पद धारण करने वाला सदस्य–
(क) यदि राज्य सभा का सदस्य नहीं रहता है तो अपना पद रिक्त कर देगा;
(ख) किसी भी समय सभापति को संबोधित अपने हस्ताक्षर सहित लेख द्वारा अपना पद त्याग सकेगा; और
(ग) राज्य सभा के तत्कालीन समस्त सदस्यों के बहुमत से पारित संकल्प द्वारा अपने पद से हटाया जा सकेगा :
परन्तु खंड (ग) के प्रयोजन के लिए कोई संकल्प तब तक प्रस्तावित नहीं किया जाएगा जब तक कि उस संकल्प को प्रस्तावित करने के आशय की कम से कम चौदह दिन की सूचना न दे दी गई हो।

Scroll to Top